पंचकूला,19सितम्बर। हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को फिर इस बात से इनकार किया है कि साध्वी बलात्कार मामले में अदालत द्वारा बीस साल कारावास की सजा दिए जाने पर जेल पहुंचे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की राजदार नेपाल में है। बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वाइरल हुई थीं कि हनीप्रीत को नेपाल में देखा गया और नेपाल पुलिस उसे गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है। हालांकि हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को दावा किया कि हनीप्रीत को जल्दी ही गिरफ्तार करने की तैयारी है।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू द्वारा सोमवार को इस बात से इनकार किया गया था कि हनीप्रीत नेपाल पहुंची है। मंगलवार को जब सोशल मीडिया पर ये खबर वाइरल हुई कि हनीप्रीत नेपाल में देखी गई है और नेपाल की पुलिस पोखरा इलाके में उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। पंचकूला के पुलिस महानिरीक्षक एएस चावला ने मंगलवार को इस खबर को खारिज किया। लेकिन उन्होंने कहा कि हमारी जांच सही दिशा में चल रही हैं। हनीप्रीत व आदित्य इंसा को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। अभी जांच के बारे में खुलासा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के बहुत नजदीक है। हनीप्रीत का एक ही पासपोर्ट है और यह अथाॅरिटी के पास है।
चावला ने बताया कि डेरा की प्रबन्धक विपासना से एक बार एसआईटी ने पूछताछ की है और सवालों के संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण दोबारा पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को सीबीआई अदालत द्वारा डेरा प्रमुख को बलात्कार मामले में दोषी करार दिए जाने पर पंचकूला में हिंसा फैलाने की साजिश में गिरफ्तार पंचकूला के नाम चर्चा घर के प्रमुख चमकौर सिंह से करीब 25 लाख रूपए बरामद किए गए है। ये चमकौर सिंह के पास हिंसा फेलाने के लिए भेजे गए पांच करोड रूपए का हिस्सा है।