गुरुग्राम 19 नवंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे यानी कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (केएमपी) गुरुग्राम में आज उद्घाटन करने पहुंचे । सरकार का दावा है कि इस एक्स्प्रेसवे के खुलने के बाद मालवाहक गाड़ियां दिल्ली के अंदर नहीं घुसेंगी और बाहर ही बाहर अपने गन्तव्य की ओर चली जाएगी। गाड़ियों के प्रवेश न होने से दिल्ली को जाम और प्रदूषण से राहत मिलने की सरकार उम्मीद जता रही है। वहीँ दूसरी और कांग्रेस के नेता आर सुर्जेवाल ने सरकार के हाईटेक तकनीक से बने इस एक्सप्रेसवे पर कई सवाल भी उठा दिए हैं उन्होंने मोदी जी से कुछ एहम सवाल करते हुए पूछा है कि आधे अधूरे केएमपी का उद्घाटन कर हज़ारों राहगीरों की जान जोखिम में क्यों डालने जा रहे हैं? कंसल्टैंट और एचएसआईडीसी का कम्पलीशन सर्टिफ़िकेट कहाँ है? और इंजीनियर की जाँच के बग़ैर ईसे पार्शल व्यावसायिक शुरुआत कैसे मान सकते हैं? इसी के साथ उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या अधूरे केएमपी के उद्घाटन का कारण चुनाव के मध्य नज़र स्वयं की तारीफ़ व हाइवे बनाने वाली प्राइवेट कम्पनी को ₹26करोड़ प्रति माह का फ़ायदा पहुँचाना है? इसी के साथ उन्होंने मोदी को यह सलाह भी दे डाली की यह उद्धघाटन रद्द करके सारे गडबडझाले की तुरंत जाँच कराई जाए।
1/3
PM Modi & CM Khattar are endangering the lives of thousands of commuters by illegally & forcibly inaugrating an incomplete #KMP Expressway today.https://t.co/aOZWh9lz2j— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 19, 2018
3/3
Will Modi-Khattar duo answer-:Are you risking commuter lives only for quick publicity in the middle of elections & to benefit the Pvt Operator by ₹₹26 Cr a month?
Modiji, u should cancel the inaugration, order an enquiry & get KMP completed.https://t.co/aOZWh9lz2j
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 19, 2018
आगरा सरकार की माने तो हाईटेक तकनीक से बने इस एक्सप्रेसवे पर कई तरह की सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है करीब 135 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे पर यात्रियों के लिए सुविधाओं का खासा खयाल रखा गया है,वहीँ यात्रियों की सहूलियत के लिए हर 20 किलोमीटर पर एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है और इसी के साथ सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए सरकार ने कई अंडर पास भी बनाए हैं। आज उद्घाटनकिये गए इस 83 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के रास्ते में 72 छोटे पुल, 6 बड़े पुल, 4 रेलवे ओवरब्रिज, 56 अंडरपास बनाया गया है। वहीं दूसरी तरफ, मानेसर से पलवल तक एक्सप्रेसवे की लंबाई 52 किलोमीटर से ज्यादा है और इसमें 32 अंडरपास, 3 इंटरसेक्शन और 4 टोल प्लाजा शामिल हैं ।