16 नवंबर। हरियाणा सरकार ने नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए प्रदेश की लड़कियों को दोपहिया वाहन चलाने व उससे सम्बन्धित तकनीकी कौशल की जानकारी देने का निर्णय लिया है। हरियाणा सरकार ने ‘हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड’ तथा यूनाईटेड नेशनस की एजेंसी ‘यूनाईटेड नेशनस डिवलेपमैंट प्रोग्राम’ के साथ दो समझौता-पत्रों पर हस्ताक्षर किए।
हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विपुल गोयल व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.सी गुप्ता की उपस्थिति में हस्ताक्षर की प्रक्रिया पूरी की गई। गुरुवार को हरियाणा सरकार ने ‘हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड’ तथा ‘यूनाईटेड नेशनस डिवलेपमैंट प्रोग्राम’ के साथ दो समझौता-पत्रों पर हस्ताक्षर किए। हरियाणा सरकार की ओर से कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक टी.एल सत्यप्रकाश ने, ‘हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड’ की ओर से सीएसआर एडवाइजर राजेश मुखीजा तथा ‘यूनाईटेड नेशनस डिवलेपमैंट प्रोग्राम’ की ओर से स्टेट प्रोजेक्ट हैड कांता सिंह ने समझौता-पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विपुल गोयल ने बाद में बताया कि हरियाणा सरकार प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक कदम उठा रही है। आज हुए समझौतों से जहां लड़कियों को दोपहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
वहीं दोपहिया वाहनों के बारे में तकनीकी कौशल की जानकारी देने के लिए भी कोर्स करवाया जाएगा, इससे लड़कियों में आत्मविश्वास बढ़ेगाा तथा उनके रोजगार के अवसरों में भी इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि ऑटोमोटिव सैक्टर आम तौर पर पुरूषों के एकाधिकार वाला क्षेत्र माना जाता था, परंतु अब हरियाणा की अंबाला स्थित आटीआई में लड़कियों को दोपहिया वाहनों का तकनीकी कौशल सिखाया जाएगा। यह कोर्स करने के बाद लड़कियां किसी वाहनों के शोरूम, कंपनी आदि में जॉब कर सकेंगी तथा अपनी रिपेयरिंग की दुकान भी खोल सकेंगी। इसी प्रकार लड़कियों को दोपहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे उनको अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए दोपहिया वाहन से आने-जाने में सुविधा होगी। उनके रोजगार की संभावनाओं में भी होगी।