Thursday , 10 April 2025

हैप्पी क्लब में पड़ी दरार, झगड़ा असली या है स्ट्रेटेजी पढ़िए

चंडीगढ़ 16 नवंबर : जैसा की हम सब जानते है की बिग्ग बॉस सीजन 12 कलरस चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है। आये दिनों इस शो में होने वाले झगडे दिलचस्प खबरों का रूप भी ले लेते है। ऐसा ही एक अहम झगड़ा आजकल इस घर में खासी चर्चा का विषय बना हुआ है। जी हाँ हम बात कर रहे है इस शो के कंटेस्टेंट और इसी शो में फेमस फ्रेंड्स ग्रुप हैप्पी क्लब के दो सदस्यों सुरभि राणा और रोमिल चौधरी के बीच चल रहे झगड़े की।

बीती रात के एपिसोड में हमने देखा की शो के शुरू होते ही सुरभि और सोमी के बीच एक बातचीत के दौरान बेहेस हो गयी और सोमी सुरभि को अकेला छोड़ चली गयी, जिससे सुरभि राणा बहुत जोर से चीख कर ये कहते हुए रोने लगी मुझे इतनी इम्पोर्टेंस की जरूरत नहीं है। साथ ही सुरभि ने सभी को खुद से दूर रहने को कह दिया। ,थोड़ी ही देर बाद वो एक बार फिर कॅप्टेन्सी टास्क के बारे में बात करती हुई सुनी गयी कि वह रोमिल को सपोर्ट न करके शिवाशीष को अपना सपोर्ट करेगी चाहे वह मन से नहीं चाहती। बता दे कि हफ्ते की शुरुवात से ही हैप्पी क्लब के चारो सदस्यों (सोमी, रोमिल ,दीपक और सुरभि) के बीच कहासुनी देखी गयी। सवाल यही उठता है की क्या सच्ची दोस्ती की मिसाल बनने वाला बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का यह हैप्पी क्लब टूट जायेगा या फिर से हैप्पी क्लब ख़ुशी से बिग्ग बॉस के घर में एक साथ नज़र आएगा। क्या यह सिर्फ दिखावे का झगडा है या अन्य कंटेस्टंस को गुमराह करने की एक नई स्ट्रेटेजी?

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *