नूरपुर 15 नवंबर :नशा तस्करो पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के तहत पुलिस हाथ लगी बड़ी कामयाबी। ताज़ा मामला थाना नूरपुर के गांव भद्रोआ का समाने आया है बता दे हिमाचल सरकार द्वारा नशे पर लगाम लगाने हेतु किये गए प्रयासों के चलते एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल के दिशानिर्देश पर आज नारकोटिक्स सेल कांगड़ा के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार के नेतृत्व में थाना नूरपुर के गांव भद्रोआ में एक महिला को चिट्टे सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इससे सम्बन्धी जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि नारकोटिक्स सेल के प्रभारी अजीत कुमार हेड कांस्टेबल गोबिंद और उनकी टीम ने गांव भद्रोआ में मिली गुप्त सूचना के आधार पर महिला के पास से उसके घर के पीछे रखी इंटो में छुपाये पर्स में से 5.75 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़ी गई महिला की पहचान शकुंतला उर्फ साहिबा(50) पत्नी यशपाल निवासी भद्रोआ के रूप में की गई है महिला के मुताबिक वह इस काम को पहले से कर रही है पुलिस के छानबीन के चलते यह महिला पंजाब चली गयी थी किन्तु कुछ दिन पहले ही यहाँ अपना नया मकान बना कर यहाँ रह रही थी और यह कार्य कर रही है पुलिस ने धारा 21/61/85 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है