चंडीगढ़, 15 नवंबर। लापरवाही से ड्राइविंग करता नजर आया हरियाणा रोडवेज का बस ड्राइवर। ये एक गंभीर मुद्दा है कि आखिरकार रोडवेज बसों के ड्राइवर हादसों से कब सबक लेंगे। अब हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर का ड्यूटी के दौरान फोन पर बात करते हुए एक फोटो सामने आया है। फोटो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे एक रोडवेज बस चालक नियमों को ताक पर रख केवल एक हाथ से स्टेयरिंग को थामे मोबाइल पर बातों का लुत्फ़ उठा रहा है। बस चालक को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि बस में बैठे सभी यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उसकी है। जानकारी के अनुसार ड्राइवर बस को अत्यधिक स्पीड से भगा रहा है। ड्राइवर ने एक हाथ से स्टेयरिंग और एक हाथ में मोबाइल पकड़ा हुआ है।
बता दे यह फोटो उसी बस में बैठे एक यात्री द्वारा खिंचा गई । जानकारी के मुताबिक ये बस अंबाला से चंडीगढ़ रोड पर चलती है और यह फोटो उस वक़्त खींचा गया जब बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। अब यहाँ सवाल यह उठता है कि रोडवेज के ड्राइवर कब तक यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए यात्रियों की सुरक्षा को ताक पर रखते हुए उनकी जान जोखिम में डालते रहेंगे ?