फ़तेहपुर : खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर व बीडीओ फतेहपुर के प्रकरण में शिवसेना की पंजाब व हिमाचल इकाई के बाद अब राजपूत सभा भी बीडीओ के समर्थन में उतर आई है। राजपूत सभा की मांग है कि बीडीओ फतेहपुर के निष्कासन को वापिस लिया जाए। राजपूत सभा ने आरोप लगाया है कि मंत्री ने फतेहपुर में पत्रकारों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया है। इसके लिए मंत्री को पत्रकारों से माफी मांगनी चाहिए।
सभा के कार्यवाहक प्रधान रणवीर सिंह सलारिया ने पत्रकारों को बताया कि राजपूत सभा ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल और सीएम को ज्ञापन भेजकर बीडीओ फतेहपुर के निष्कासन को वापिस लेने की मांग की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वह शिवसेना की पंजाब हिमाचल इकाई के साथ मिलकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे।