गुरुग्राम : दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में हवा जहरीली होती जा रही है। शहर में वायु प्रदूषण का स्तर 400 पीएम 2.5 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच चुका है। सेंट्रल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी पिछले तीन साल से गुरुग्राम को देश का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर का दर्जा दे रहा है। कुछ तो हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने से तो कुछ धुआँ छोड़ रहे पुराने वाहन से प्रदूषण बढ़ रहा है। हालांकि गुरुग्राम प्रशासन आगामी 2 नवंबर से 10 साल पुराने डिजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन को बंद करने जा रहा है ।