हिसार, 26 अक्तूबर: हिसार में शिक्षा विभाग से सम्बंधित सात संगठनों ने रोडवेज के समर्थन में जिला स्तर पर शिक्षक तालमेल कमेटी गठित कर लघु सचिवालय के सामने अनशन शुरू कर दिया है। शिक्षक तालमेल कमेटी के संयोजक भगवान दत्त ने बताया कि जब तक सरकार अपना अड़ियल रवैया छोड़कर बातचीत के सही रास्ते पर नही आती तब तक शिक्षकों का सरकार के खिलाफ यह आंदोलन जारी रहेगा। सभी वक्ताओं ने मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियों के बारे में दिया गया बयान कि कर्मचारी अपनी हद में रहें, को एक ही सुर में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपना बयान वापिस ले और रोडवेज की सभी मांगों को मानते हुए 720 बसों के निजी परमिट को रद्द करें।
बता दें , पहले शिक्षकों ने लघु सचिवालय पर 3 बजे से 5 बजे तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और उसके बाद शाम पांच बजे सभी शिक्षकअनशन पर बैठ गए। जोकि 24 घन्टे तक प्रभावी रहेगा। इसके बाद क्रमिक अनशन लगातार जारी रहेगा ।सभी वर्गों के लगभग एक लाख शिक्षक शुक्रवार को मास कैज़ुअल लीव पर रहेंगे।