शिमला (रिशु) । शिमला संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में शिरकत करने रजनी पाटिल शिमला स्थित पार्टी के आफिस पहुंची। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों पर मंथन किया गया रजनी पाटील के साथ सह प्रभारी गुरकीरत सिंह के अलावा प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और वरिष्ठ नेता विद्या स्टोक्स मौजूद रहे।
हिमाचल प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई को लेकर जो चल रहा है उससे मोदी सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। सरकार ऐसी संस्थाओं को बर्बाद करने की साजिश कर रही है जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करेगी। इसके ख़िलाफ़ शुक्रवार को प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सीबीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगी।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह को बदलने के सवाल पर रजनी पाटिल ने कहा की अध्यक्ष बदलने का फैसला पार्टी हाईकमान के हाथ होता है । कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक की रिपोर्ट आलाकमान को दे दी है। अंतिम फैसला हाईकमान को ही लेना होता है।