रोहतक,25 अक्तूबर: जाट नेता यशपाल मलिक की फॉरच्यूनर पर बुधवार शाम कार सवार युवकों ने पत्थर मारे और मौके से फरार हो गए। हालांकि इस वारदात में यशपाल मलिक की फॉरच्यूनर को कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। बता दें इस घटना से कुछ देर पहले ही मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया था कि सरकार जाट समिति के पदाधिकारियों की हत्या कराना चाहती है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान होटल के बाहर पुलिस बल तैनात था।
कांफ्रेंस के बाद जब वे वापिस जसिया जाने लगे तो स्टेट यूनिवर्सिटी के पास उनकी फॉरच्यूनर पर पत्थर फेंके गए। बता दें घटना के बाद युवा जाट नेता धर्मेंद्र हुड्डा ने फेसबुक पर लाइव आकर यशपाल मलिक की फॉरच्यूनर पर हुई पत्थरबाजी की जिम्मेदारी ली। वह वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के आवास पर आगजनी मामले में आरोपी है। धर्मेंद्र ने ही दो दिन पहले समिति के हरियाणा प्रभारी अशोक बलहारा के साथ पंचकूला में सीबीआई कोर्ट के बाहर मारपीट की थी।