Sunday , 10 November 2024

खुलासा – लंदन की जेल में शुरू हुई थी समीउन रहमान को कट्टर बनाने की प्रक्रिया

अलकायदा के साथ कथित तौर संबंधों को लेकर गिरफ्तार समीउन रहमान को कट्टर बनाने की प्रक्रिया लंदन में एक जेल में हुयी . जहां पर उसे लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में बंद किया गया था. जांच करने वाले अधिकारियों ने यह बात बताई. बांग्लादेशी मूल के ब्रिटिश नागरिक रहमान उर्फ राजू भाई को कल दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने विकास मार्ग, शकरपुर गिरफ्तार किया.

रहमान अत्याधुनिक हथियार के इस्तेमाल में ट्रेन्ड है और सीरिया में अलकायदा से जुड़े संगठन जबहत अल नुसरा की ओर से सीरियाई सुरक्षाबलों के खिलाफ लड़ा था. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जब वे वहां करीब आठ महीने रहा उस समय वे कुछ लोगों के संपर्क में आया और उसके दिमाग को भरने का काम शुरू हो गया.’’ गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने बीते सोमवारो को अलक़ायदा के एक आतंकवादी को गिरफ़्तार किया है. शुमोन हक़ नाम का ये आतंकी रोहिंग्या मुसलमानों को ट्रेनिंग देने के मक़सद से आया था. शुमोन हक़ ब्रिटिश नागरिक है और मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *