फतेहाबाद, 23 अक्तूबर(जितेंद्र मोंगा): दिवाली के सीजन पर मिठाइयों व दूध से बने खाद्य पदार्थों की मांग काफी बढ जाती है। वहीं खादय पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। त्योहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने फतेहाबाद में सेंपलिंग अभियान चलाया और शहर में दूध की डेयरियों, मिठाई की दुकानों से खाद्य पदार्थों की सैंपल लिए ।
वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के फूड इंस्पेक्टर सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि त्योहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा सैंपल अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि त्योहारों के सीजन में कई दुकानदार खाद्य पदार्थों का स्टॉक करते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसी स्टॉक किए गए खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी यह अभियान इसी तरह जारी रहेगा और जिन दुकानदारों के सैंपल फेल पाए जाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।