Sunday , 24 November 2024

रोहतक में रोडवेज कर्मियों का फूटा गुस्सा, सीएम की निकाली शव यात्रा 

रोहतक, 19 अक्तूबर: रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी। रोहतक में प्रदर्शनकार्यों ने चौथे दिन भी किया चक्का जाम। यात्री परेशान आने जाने में हो रही दिक्कत।
बात दें, सरकार द्वारा एस्मा लगाए जान के बावजूद रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल लगतारा जारी है। आज भी अपनी मांगों को लेकर कर्मी अपनी जिद पर अड़े रहे।  प्रशासन से खफा रोड़वेज कर्मियों ने रोहतक शहर में मुख्यमंत्री की शव यात्रा निकली और सहकारीता मंत्री के कार्यालय के समक्ष पुतले को आग के हवाले कर दिया।
सोचने वाली बात यह है कि सरकार और रोडवेज कर्मियों के बीच चल रहे विवाद का असर आमजन को काफी हद तक प्रभावित कर रहा है। वहीं दूसरी और त्यौहारों का सीज़न होने के कारण लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है। हालाकि सरकार आमजन की सुविधाओं के लिए कार्यरत है बावजूद इसके रोड़वेज कर्मियों के हड़ताल पर जाने से सामान्य जीवन प्रभवित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *