फतेहाबाद, 19 अक्तूबर(जितेंद्र मोंगा): फतेहाबाद में रोडवेज बस की आड़ में पुलिसकर्मियों द्वारा यात्रियों से अवैध वसूली करने के मामले में पुलिस प्रशासन ने ठोस कदम उठाते हुए यात्रियों से अवैध वसूली करने वाले आरोपी एएसआई हरदत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इस बारे मे जानकारी देते हुए डीएसपी धर्मवीर पुनिया ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मी की गलती के कारण पुलिस विभाग की छवि खराब हुई हैं जिसके चलते एसपी दीपक सहारण की ओर से आरोपी पुलिस कर्मी को सस्पेंड किया गया है।
गौरतलब है फतेहाबाद से भूना जा रही रोड़वेज बस में पुलिसकर्मी ने यात्रियों से अवैध वसूली की थी। बता दें रोड़वेज कर्मियों की हड़ताल को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी बसों में लगाई गई थी। जहाँ एक पुलिस कर्मी ने यात्रियों से पैसे इक्क्ठे किए लेकिन बदले में उन्हें टिकट नहीं दी।
वहीं जब यात्रियों ने पुलिसकर्मियों से इस बारे में सवाल किया तो पुलिस कर्मियों ने बस में तेल डलवाने की बात कह कर बात टाल दी। वहीं इस दौरान कुछ यात्रियों ने पुलिसकर्मी की वीडियो बना ली जिसे बाद में वायरल कर दिया।