महेंद्रगढ़ – प्रदेश सरकार लोगो को कितने भी सुविधाएं देने के लाख दावे करे लेकिन हकीकत ये है की सरकारी दावे केवल कागजो तक ही सिमित है। महेंद्रगढ़ जिले के गाँव नीची भांडोर में गरीब परिवारों को पिछले तीन महीने से राशन नहीं मिल रहा है। राशन नहीं मिलने से ग्रामीणों ने डिपो के सामने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द से जल्द राशन दिलाने की मांग की।
सरकार दवारा दी जा रही सुविधा से ये लोग पिछले तीन महीने से वंचित है। पिछले तीन महीने से इन गरीब लोगो को राशन नहीं मिल रहा। राशन नहीं मिलने के कारण इन लोगो के सब्र का बाँध टूट गया और इन्होने डिपो के सामने ही विरोध करना शुरू कर दिया और विभाग के अधिकारियो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही राशन नहीं मिलने की जानकारी मिलने के बाद गाँव के सरपंच से बात करनी चाहिए तो सरपंच पति धनपत ने बताया की हमारे गाँव का डिपो पिछले कई साल से फूल सिंह के पास था। लेकिन इन्होने जून के महीने में छोड़ दिया और पंचयत को इतलाह नहीं किया। जल्द ही डिपो किसी गाँव के व्यक्ति के नाम करके राशन गरीब लोगो को दिलवा दिया जायेगा।