रेवाड़ी,19 अक्टूबर: बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयदशमी दशहरा भारत वर्ष में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं रेवाड़ी में भी दशहरा का उत्साह देखने को मिला जहाँ रेवाड़ी के हुड्डा ग्राउंड में रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ के 40-50 फ़ीट ऊँचे पुतलें बनाए गए हैं।
दशहरा उत्सव मनाने के लिए आदर्श रामलीला प्रबंधक कमेटी और अनाज मंडी डेमोक्रेटिक रामलीला कमेटी रेवाड़ी की ओर से तैयारियाँ पूरी हो गईं हैं। शाम को रावण के पुतले का दहन करने से पूर्व दोपहर से मोती चौक स्थित श्री घंटेश्वर मंदिर प्रांगण से राम-रावण युद्ध की झांकिया निकाली जाएंगी जो शहर के मुख्य-मुख्य बाज़ारों से होती हुई दशहरा ग्राउंड में पहुंचेंगी और श्री राम द्वारा रावण, मेघनाद और कुम्भकरण के पुतलों का दहन किया जायेगा।
आपको बता दें इस अवसर पर मेले में झूले और मनोरंजन के साथ खाने-पीने की स्टॉलें भी लगाई जा रही हैं।