अम्बाला, 18 अक्तूबर: दशहरा पर्व के उपलक्ष पर कैदियों से मुलकात करने जेल पहुंचे ट्रंसपोर्ट और जेल मंत्री कृष्णलाल पंवार सहित स्वामी ज्ञानानंद। जेल पहुँचने पर मंत्री कृष्णलाल पंवार ने पुलिस की सलामी ली। स्वामी ज्ञानानंद से मुलाकात करने पर मंत्री कृष्णलाल पंवार ने उन्हें बुके भेट किया। इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब हो स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि हरियाणा की जेलों में कुछ वर्षों से स्वस्थ और सकारात्मक पहल हुई है जिसमें कैदियों को गीता पाठ की प्रेरणाएं और उस माध्यम से आपसी सद्भावनाओं सहित उनके अंदर छिपी क्षमताओं एवं प्रतिभा को भी रूप देने का एक अच्छा प्रयास देश में चल रहा है जोकि उचित है। स्वामी जी का कहना है कि जेल में बंद कैदियों के साथ उनकी प्रतिभा को कैद नहीं किया जा सकता।
स्वामी ज्ञाननंद जी ने जेल में बंद कैदियों को गीता का ज्ञान दिए जाने के बारे में स्पष्ट किया कि गीता के पाठ से विचार बदलते हैं और गोपालन से मानसिक और शारीरिक प्रवृत्ति में परिवर्तन आता हैं।