भिवानी ,18 अक्टूबर : भले ही राज्य परिवहन कर्मचारियों की तालमेल कमेटी के द्वारा दो दिन की हड़ताल ओर बढ़ाई गई हो मगर भिवानी में गत दो दिनों की तरह आज भी हड़ताल बेअसर नजर आईं | दो बड़े कर्मचारी नेताओं को गिरफ्तार किए जाने और दस अन्य के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किए जाने के बाद जहाँ हड़ताली कर्मचारी धरने से गायब थे ,वहीँ कई कर्मचारी डयूटी पर भी लौट आए और सवारियों की सुविधा को देखते हुए रोडवेज विभाग द्वारा जरूरत के मुताबिक बसें चलाई जा रही है |यात्रियों का कहना था कि हड़ताल का असर न के बराबर दिख रहा है।
वहीं रोडवेज जी एम का कार्यभार देख रहे भिवानी के एस डी एम सतीश कुमार सैनी अपने अमले के साथ बसस्टैंड पर मौजूद रहे और बसों का परिचालन सुनिश्चित करते दिखें।
पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही की वजह से जिस जगह हड़ताली कर्मचारियों के द्वारा टेंट लगा कर नारेबाज़ी की जा रही थी, वहां ना तो टैंट था और न ही कोई हड़ताली कर्मचारी दिखाई दिए , बस पुलिस ही पुलिस दिखाई दे रही थी।