हिसार, 17 अक्तूबर): प्रदेश भर में बुधवार यानि आज छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं वहीं हिसार के गुरु जम्भेश्वर विश्वविश्वविद्याल में भी 22 साल बाद चुनाव करवाए जा रहे हैं। चुनाव के दौरान कुछ छात्र संगठनों ने हंगामा करने की कौशिश की परंतु पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
बता दें गुरु जम्भेश्वर विश्विद्यालय से 18 डिग्री कालेज जुडे हैं और तेरह स्थानों पर छात्र संघ चुनाव करवाए जा रहे हैं। हिसार में छह सौ स्थानों पर छात्रों ने वोटिंग की। वहीं 6 डिग्री कालेज में 106 सीआर चुनने के लिय 147 बूथ बनाए गए थे। इन चुनावों से प्रधान उपप्रधान, सह सचिव, सचिव सीआर के पदों का चुनाव होगा।
छात्र संघ चुनाव में छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। एबीवीपी छात्र संगठन को छोड कर आज अन्य संगठनों ने इसका विरोध किया और प्रत्यक्ष रुप से चुनाव करवाने की मांग की गई थी। छात्रों के विरोध करने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत मे ले लिया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात किया गया था।