चंडीगढ,18सितम्बर। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा की एचसीएस ज्यूडिशियल परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच के लिए सोमवार को एसआईटी का गठन कर दिया। हाईकोर्ट में मंगलवार को भी इस मामले में सुनवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि एक परीक्षार्थी की याचिका पर हाईकोर्ट ने इसी साल एचसीएस ज्यूडिशियल के 109 पदों के लिए कराई गई परीक्षा के पेपर लीक किए जाने की शिकायत की जांच करवाई थी। हाईकोर्ट की कमेटी की जांच रिपोर्ट में पेपर लीक किया जाना पाये जाने पर परीक्षा रद्द कर दी थी। इस मामले में हाईकोर्ट के रजिस्ट्ार भर्ती बलविंदर शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। बलविंदर शर्मा को हाईकोर्ट की कमेटी ने पेपर लीक का दोषी माना था।
अधिवक्ता अमरजीत सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट ने पेपर लीक की जांच के लिए एसआईटी का गठन सोमवार को कर दिया। एसआईटी में तीन पुलिस अफसरों को शामिल किया गया है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक से एसआईटी के लिए नाम मांगे गए थे। हाईकोर्ट में इस मामले में मंगलवार को फिर सुनवाई होगी।