कुरुक्षेत्र, 17 अक्तूबर: हरियाणा प्रदेश में छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान के दिन भी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बवाल मचा रहा। विरोध करने वाले छात्र संगठन विश्वविद्यालय की सड़क पर बैठ सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। सुरक्षा बलों ने उन्हें विश्वविद्यालय में जाने की इजाजत नहीं दी और विरोध कर रहे छात्रों को हिरासत में ले लिया गया।
विरोध कर रहे छात्र नेताओं का आरोप है कि मौजूदा सरकार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को स्टूडेंट काउंसिल में बैठाना चाहती है और यह लोकतंत्र की हत्या है। प्रशासन और पुलिस प्रशासन अपनी मनमर्जी कर रहा है। उनका कहना है एबीवीपी संगठन को समर्थन करने वाले लोगों को अंदर खुलेआम घूमने दिया जा रहा है जबकि विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को अंदर जाने की इजाजत नहीं है।
जब पुलिस प्रशासन से इस सारे घटनाक्रम पर मीडिया ने बातचीत की तो मौके पर मौजूद डीएसपी गुरमेल सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों ने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया।