जितेन्द्र मोगा ,17 अक्टूबर ,(फतेहाबाद)फतेहाबाद में स्वास्थ्य विभाग त्योहारों के सीजन को ध्यान मे रखते हुए शहर में फुड सैपलिंग को लेकर अभियान शुरू कर दिया है। फूड इंस्पेक्टर की ओर से लगातार शहर की दुकानों से खाद्य पदार्थो के सैंपल लिए जा रहे हैं। अभियान को लेकर आज फूड इंस्पेक्टर शहर के ईजी डे मार्ट पर करीब आधा दर्जन खाद्य पदार्था के सैंपल लिए गए। वहीं शहर की कईं मिठाईयों की दुकानों से भी खाद्य पदार्थो के सैंपल लिए गए हैं।
फूड इंस्पेक्टर सुरेंद्र पूनियां ने बीघड़ चौक के समीप बने एक मॉल से चावल, तेल, घी, पानी के सैंपल लिए। दशहरा व दीपावली का त्यौहार नजदीक आ चुके हैं। शहर में मिठाई में मिलावट करने का काम भी जोरों पर शुरू हो गया। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने टीम ने फव्वारा चौक के समीप बनी दो मिठाइयों की दुकान से रसगुल्ले व पेठे के सैंपल लिए। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने टीम ने फव्वारा चौक के समीप बनी दो मिठाइयों की दुकान से रसगुल्ले व पेठे के सैंपल लिए। पेठे के पैकेट पर स्वास्थ्य विभाग को कोई तारीख ही नहीं लिखी हुई मिली है। जिसको लेकर विभाग की ओर से सख्त कारवाई की जाएगी।