कुरुक्षेत्र, 17 अक्तूबर: कुरुक्षेत्र विश्वद्यालय में छात्र संघ चुनावों के मद्देनजर यूनिवर्सिटी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। मुख्य प्रवेश दवारों पर पुलिस की चेकिंग के बाद ही वाहनों और लोगों को यूनिवर्सिटी के अंदर जाने दिया जा रहा है। कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी के चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा है।
बता दे 22 साल बाद छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं। बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने छात्र वॉटिंन्ग बूथ पहुँच रहे हैं । अप्रत्यक्ष चुनाव हो रहे हैं जिसमें छात्रसंगठनो की कोई भूमिका नहीं हैं। बड़ी खबर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से जहाँ छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया हो गई शुरू , यूनिवर्सिटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
बता दें, विश्विद्यालय के छात्र पहले अपने क्लास रिप्रेजेन्टेटिव यानि सीआर चुनेंगे। फिर ये CR विश्विद्यालय के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव का चुनाव करेंगे। सुबह 9 से 11 बजे तक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के छात्र अपनी अपनी क्लास के क्लास रिप्रेसेंटटीव चुनेंगे । कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 224 क्लास चलती है। इस तरह 224 क्लास रिप्रेसेंटटीव चुने जायेगे। ये सभी क्लास रिप्रेसेंटटीव शाम 4 से ग्यारह बजे तक ये सभी 224 CR आफिस बेयरर यानि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव का चुनाव करेंगे।