फतेहाबाद, 16 अक्तूबर(जितेंद्र मोंगा): हरियाणा में रोडवेज के 2 दिवसीय चक्का जाम के पहले दिन फतेहाबाद में रोडवेज का चक्का पूर्ण रूप से जाम रहा। हालांकि प्रशासन ने सुबह 2 बसों को किसी तरह रवाना किया, लेकिन उसके बाद से एक भी बस रोडवेज डिपो से नहीं निकल पाई। फिलहाल प्रशासन ने बस डिपो पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।
बता दे फतेहाबाद में रोडवेज कर्मचारी सुबह से ही धरने बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के प्रदेश महासचिव सरबत सिंह पूनिया ने बताया कि सरकार 720 प्राइवेट बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत चलाने का जो फैसला ले चुकी है, रोडवेज कर्मचारी इसका विरोध कर रहे है। उन्होंने बताया कि रोड़वेज कर्मचारियों की मांग हैं कि सरकार आपमें इस फैसले को वापिस ले। इसके अलावा पिछले दिनों हरियाणा में कर्मचारियों पर एस्मा के तहत बनाए गए केस वापिस लिए जाएं और सस्पेंड कर्मचारियों को बहाल किया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार रोडवेज कर्मचारियों पर दमनकारी नीति अपना रही है और आज हड़ताल के पहले दिन हरियाणा में 4 जगहों पर रोडवेज कर्मियों पर लाठीचार्ज व गिरफ्तारियां की गई हैं, और सरकार के इस कदम की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। सरकार को बातचीत के जरिए कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान देकर समाधान का रास्ता निकालना चाहिए।
बता दें फतेहाबाद के साथ-साथ टोहाना सब डिपो से भी कोई बस नहीं चली, जिसके कारण पंजाब और चंड़ीगढ के लिए सेवाएं पूरी तरह से बाधित रही। बता दें फतेहाबाद से भी पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तराखंड, के लिए बस सेवा पूरी तरह से बंद रही।
ReplyForward
|