फरीदाबाद, 16 अक्तूबर(राजेंद्र दहिया): न्यूज़ चैनलों पर सरकार का पक्ष रखने वाले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा फरीदाबाद में पत्रकारों का सामना नहीं कर पाए। वहीं पत्रकारों द्वारा एमजे अकबर के बारे में पूछे गए सवाल से संबित पात्रा बचते नजर आए ।
बता दे महिला सशक्तिकरण पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा फरीदाबाद में निकाली जा रही यात्रा में केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर पर लगे आरोपों के बारे में सवाल पूछने जाने पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष तक सवालों से भागते नजर आए। यहां तक कि पत्रकार सवाल पूछते रहे और वो गाड़ी में बैठकर निकलते बने।
इस नज़ारे को जरा ध्यान से देखिए कि किस तरह बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़े-बड़े दावे और वादे तो कर रहे हैं । इसी बीच जब उनसे केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर पर लगे आरोपों के बारे में प्रश्न पूछा गया तो किस तरह उन्होंने अपने कॉलर पर लगा माइक हटाया और वहां से चल दिए। जब पत्रकारों ने अपना सवाल दोहराया तो वो तेजी से जाकर गाड़ी में बैठे और वहां से निकल गए। हालाँकि राष्ट्रिय अध्यक्ष ने जाँच होने की बात जरूर कही।
वहीं जब इसी बारे में हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला केंद्रीय नेतृत्व के सामने है और इस पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व को लेना है । हालांकि उन्होंने कहा कि इस पर जांच होनी चाहिए और उम्मीद भी जताई कि जांच हो भी रही होगी ।