रोहतक, 16 अक्तूबर: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के बैनर तले मंगलवार को प्रदेश भर में रोडवेज बसों का चक्का जाम रहा। रोहतक में भी रोड़वेज कर्मचारी आज हड़ताल पर बैठ गए । यहां पुलिस की निगरानी में 5 बसों को रवाना किया गया जिसका कर्मचारियों ने पुरजोर विरोध किया। जिसके बाद बस स्टैंड पर जमकर हंगामा हुआ। जिसके चलते पुलिस ने रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह धनखड़ समेत सभी प्रमुख रोडवेज यूनियन के नेताओं को हिरासत में ले लिया। रोडवेज कर्मियों की हड़ताल को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से बस स्टैंड परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा साथ ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
बता दें हरियाणा सरकार ने हाल ही में 720 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत हायर करने का निर्णय लिया है। जिसका कर्मचारी पुरजोर विरोध कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार अपने चेहतों को लाभ पहुंचाने के लिए प्राइवेट बसो को हायर कर जनहित के इस विभाग को तालाबंदी की ओर धकेल रही है।
वहीं कर्मचारियों ने हड़ताल के कामयाब होने का दावा किया, जबकि रोडवेज जीएम का कहना है कि हड़ताल का कुछ खास असर नहीं हुआ।
बता दें रोड़वेज कर्मचरियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है जिसके तहत इस बार रोडवेज कर्मियों ने प्रदेश में दो दिन के लिए चक्का जाम किया है।