नई दिल्ली: केरल में बाढ़ से मची तबाही के बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने दो करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की पेशकश की है। स्टेट बैंक ने अपने 2.7 लाख कर्मचारियों से भी मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में योगदान करने का आग्रह किया है। साथ ही राज्य में राहत व बचाव कार्य के लिए और कई प्रयास किए हैं।
Flood situation in Kerala continues to be grim. SBI staff there are trying their best to help customers. Request all to donate generously to CM Distressed Relief Fund AC #67319948232 with SBI, City branch, Thiruvananthapuram
IFSC: SBIN0070028
SWIFT: SBININBBT08 @TheOfficialSBI pic.twitter.com/5B3Dkg5xWX— P K Gupta (@guptapk) August 15, 2018
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस प्रलयंकारी बाढ़ में 8 अगस्त से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ और बारिश के कारण लाखों हेक्टेयर फसलें तबाह हो गई हैं और बुनियादी ढांचे को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। राज्य में कुल 8 हजार करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है।
#Kerala is witnessing one of the most difficult times, let's do our part by contributing towards #flood victims. Make a #donation and help people rebuild their lives. Visit: https://t.co/f7DaqIP7pe or call: 0471-2517297 | 0471-2115054 | 0471-2115098#KeralaFloods pic.twitter.com/TiAQPfzIkt
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 16, 2018
स्टेट बैंक ने बढ़ाईं सुविधाएं
1- मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में मदद भेजने वालों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. अगर शुल्क लगा होगा तो वह माफ होगा.
2- खाते में न्यूनतम धनराशि रखने की शर्त भी फिलहाल हटाई, अगर पेनाल्टी लगी है तो वह माफ होगी
3- एक महीने के लिए ग्राहकों को एक्सप्रेस क्रेडिट की सुविध बढ़ाई
4- राज्य में जगह-जगह प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) बनाए ताकि रोजाना 2000 रुपए निकाले जा सकें
5- जिन ग्राहकों के व्यक्तिग दस्तावेज खो गए हैं वे अपनी फोटो और सिग्नेचर या अंगूठा लेकर खाता खोल सकते हैं