इंटरनेशनल डेस्क: रूस और यूक्रेन वॉर के बीच भारत यूक्रेन की मदद करेगा। यूक्रेन के अनुरोध के बाद भारत यह कदम उठा रहा है। भारतीय वायु सेना (IAF) का सी-17 (C-17) ग्लोबमास्टर विमान यूक्रेन के लिए मानवीय सहायता लेकर बुधवार सुबह रवाना हुआ, जिसमें दवाएं और चिकित्सा उपकरण शामिल है।
आईएएफ का विमान वहां फंसे भारतीय नागरिकों को भी निकालेगा
रोमानिया के लिए रवाना हुआ आईएएफ का विमान वहां फंसे भारतीय नागरिकों को भी निकालेगा। इस राहत खेप में दो टन दवाएं और चिकित्सा उपकरण के साथ-साथ मास्क, सर्जिकल दस्ताने, गर्म कपड़े, टेंट, पानी भंडारण टैंक, स्लीङ्क्षपग मैट और सोलर लैंप शामिल हैं।
यूक्रेन के अनुरोध के बाद भारत यह सहायता भेज रहा
दरअसल, यूक्रेन के अनुरोध के बाद भारत यह सहायता भेज रहा है। यह वायु सेना का पहला सी-17 विमान है, जिससे यूक्रेन के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है। सूत्रों के अनुसार वायुसेना के विमानों का इस्तेमाल यूक्रेन में मानवीय सहायता सामग्री ले जाने के लिए भी किया जाएगा। ये विमान भारत से राहत सामग्री लेकर जाएंगे और लौटते समय वहां से भारतीय छात्रों को वापस लेकर आएंगे।
Read More Stories
- पाक के छात्रों का भी कवच बना ‘तिरंगा’, यूक्रेन से बाहर निकलने के लिए फहराया झंडा, गाया राष्ट्रगा
- नयूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिली राहत, अब बिना वीजा ले सकेंगे रोमानिया से भारत तक की उड़ान
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह निर्णय लिया है कि छात्रों को वापस लाने के काम में तेजी लाने के लिए वायु सेना का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इसके लिए वायु सेना के विमानों का ऑपरेशन गंगा में इस्तेमाल किया जाएगा। इन विमानों को ऑपरेशन करना में शामिल करने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि, इनमें एक साथ बड़ी संख्या में छात्रों को वापस लाया जा सकता है। इसे यह कार्य कम समय में पूरा हो जाएगा।