यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में डेंगू ने तबाही मचा के रखी हुई है। राज्य के कई शहरों में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आलम ये है कि, अकेले फिरोजाबाद में फिरोजाबाद में अभी तक 12 हजार से ज्यादा लोग डेंगू और वायरल की चपेट में आ चुके हैं और 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। फिरोजाबाद के आसपास के जिलों का भी यही हाल है। डेंगू और वायरल बुखार के बढ़ने के कारण कई जिलों में स्थानीय प्रशासन ने कीटनाशक के छिड़काव में तेजी ला दी है। प्रयागराज में अब तक 97 लोग डेंगू बुखार के कारण पीड़ित हो चुके हैं।
टाइफाइड और डायरिया के मरीज बढे
लखनऊ में टाइफाइड और डायरिया के मरीज भी सामने आ रहे हैं। इस बीच प्रशासन ने भी सख्ती करना शुरू कर दिया है। अगर किसी के घर में लंबे समय से जमा पानी है या घर में बीमारी फैलाने वाला लार्वा मिलता है तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाने के आदेश दिए गए हैं।
Read More Stories
- कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही कमी, बीते 24 घंटे में सामने आए इतने मामले
- खो-खो खिलाड़ी का रेलवे स्टेशन पर इस हालत में मिला शव, देखकर हर कोई चौंक गया।
आगरा में डेंगू का कहर
आगरा जिले में डेंगू और वायरल फीवर को लेकर स्थिति बेहतर नहीं है। यहां मंगलवार को डेंगू के कुल 35 मामले सामने आए थे। आगरा में भी डेंगू से बचाव के लिए रोज फॉगिंग की जा रही है और अन्य दवाओं के भी छिड़काव किया जा रहा है।