हरियाणा डेस्क: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के चलते रोहतक के निजी अस्पतालों से पूरी तैयारी कर ली है। ऐसे में खेड़ी साध स्थित कायनोस अस्पताल ने बच्चों के लिए 20 बेड की आईसीयू तैयार की है।
कोरोना के दौर में मरीजों का इलाज करने में कोयनोस अस्पताल अग्रणी
दरअसल तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा चपेट में आने की आशंका है। यह जानकारी कायनोस अस्पताल के निदेशक डॉ. अरविंद दहिया ने दी है। वे शनिवार को मैना पर्यटन केंद्र में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। साथ ही उन्होंने बताया कि एक अगस्त से हॉस्पिटल में नवजात बच्चों की नर्सरी नो- प्रोफिट नो- लॉस पर शुरू की जा रही है।
Read More Stories
- Good News : हरियाणा में सस्ती हुई बिजली, CM मनोहर लाल ने किया ये बड़ा ऐलान
- देश में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 41,831 नए मामले, मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा
जिसके इलाज के लिए चार्जिज आधे से भी कम कर दिए गए हैं। डॉ. दहिया ने जानकारी दी कि, कोरोना संक्रमण के दौर में मरीजों का इलाज करने में कोयनोस अस्पताल अग्रणी रहा है। इस दौरान करीब 2 हजार लोगों का इलाज किया गया और मृत्यु दर भी काफी कम रही।