Friday , 20 September 2024

सबरिमाला एक और बयान आया सामने

चंडीगढ़ 21 नवंवबर: सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के एंट्री का मामला जहां अभी थमता नहीं दिख रहा वही दूसरी और इसी पर अब एस रामचन्द्रन पिल्लई जो कि सी.पी.आई.एम पॉलिटब्यूरो के एक मेंबर भी है उन्होंने अपने एक दिए इंटरव्यू में यह कह डाला कि महिलाओं को मंदिर में जाने की अनुमति शांति पूर्वक दे देनी चाहिए। उन्होंने आरएसएस को घेरते हुए सरकार और आरएसएस से सवाल करते हुए पूछा क्यों वे जानबूझकर सबरीमाला के मामले में दिक्क़ते पैदा कर रहे है शांतिपूर्वक महिलाओं को जाये जो कि आरएसएस नहीं कर रही है।

 

 

बता दें जहां एक और तृप्ति देसाई भी महलाओं का नेतृत्व करते हुए इस मामले में काफी आलोचनाओं के बीच घिर चुकी है वही अब दूसरे संघठनों और संघो की और से भी इस पर प्रतिक्रियां आने लगी हैं। देखना यह होगा की क्या महिलाओं पर आये फैसले केबाद महिलाये अपने हक़ अनुसार मंदिर में प्रवेश कर पायेगी या जिस प्रकार मंदिर में प्रवेश के उदेश्य से कोच्चि एयरपोर्ट पहुंची तृप्ति देसाई को एयरपोर्ट के बाहर ही आलोचकों और विरोधिओं का समाना करना पड़ा था उसी प्रकार ये मामला ऐसे ही बना रहेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *