नेशनल डेस्क: इस समय दुनियाभर में सबसे ज्यादा WhatsApp का इस्तेमाल किया जा रहा है। कोई भी काम है, WhatsApp पर तुरंत मैसेज भेजा जाता है। WhatsApp ने लोगों की लाईफ को बहुत आसान बना दिया है। अपने परिवार के सदस्यों को वीडियो कॉल करना हो, कोई दस्तावेज भेजना हो। सबसे ज्यादा WhatsApp का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अब कुछ व्हाट्सएप यूजर्स को बड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकि जल्द व्हाट्सऐप कई स्मार्टफोन्स में काम करना बंद कर देगा।
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, 1 नवंबर, 2021 से WhatsApp Android और iOS दोनों स्मार्टफोन के 43 मॉडल पर काम करना बंद कर देगा। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड 4.0.4 वाले स्मार्टफोन्स में व्हाट्सऐप जल्द ही काम करना बंद कर देगा। वहीं, iOS 9 पर चलने वाले iPhones बूट हो जाएंगे।
Read More Stories
- बड़ा फैसला: हरियाणा के मॉडल संस्कृति स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त में मिलेगी शिक्षा
- टोक्यो पैरालंपिक्स में लहराया भारत का परचम, प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड
इन स्मार्टफोन्स में WhatsApp नहीं चलेगा
गैलेक्सी ट्रेंड लाइट, गैलेक्सी ट्रेंड II, गैलेक्सी एसआईआई, गैलेक्सी एस 3 मिनी, गैलेक्सी एक्सकवर 2, गैलेक्सी कोर और गैलेक्सी ऐस 2, एक्सपीरिया मिरो, सोनी एक्सपीरिया नियो एल, एक्सपीरिया आर्क एस, ऐप्पल आईफोन एसई, 6एस, और 6एस प्लस।