Sunday , 10 November 2024

पंचकूला: वोकेशनल टीचर्स का फूटा गुस्सा, गाड़ियां साफ कर एकत्रित किए पैसे विभाग को सौंपे

हरियाणा डेस्क: पंचकूला में वोकेशनल टीचर्स ने गाड़ियों की सफाई कर व पैसे एकत्रित कर विभाग को सौंपे और रोष प्रदर्शन किया। आंदोलन की अध्यक्षता रेवाड़ी जिला प्रधान रविन्द्र यादव व भिवानी जिला प्रधान मीनू नेहरा ने की। 2 जिलों के वोकेशनल टीचर्स शिक्षा सदन तक रोष मार्च निकाला और वहा रास्ते में जाती हुई गाड़ियों पर कपड़ा मर साफ किया और मेहनताना इकट्ठा कर विभाग को सौंप दिया।

ये कहना है शिक्षकों का

टीचर्स का कहना है कि, सरकार 2278 वोकेशनल टीचर्स के लिए समान काम समान वेतन में पूरा बजट नहीं जारी कर रही है उसमे भी कटौती करने कोशिश कर रही है मगर वोकेशनल टीचर्स वेतन के बजट में बिल्कुल भी  कटौती सहन करेंगे। वोकेशनल टीचर्स ने गाड़ियों की सफाई कर मेहनताना से 525 रुपए 50 पैसे इक्कठे किए। सरकार और विभाग को साफ साफ संदेश दिया कि सैलरी का पूरा बजट जारी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *