नेशनल डेस्क: पीएम मोदी ने टोक्यो पैरालिम्पिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से ने 9 सितंबर को मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को इसके फोटो वीडियो जारी किए गए।
बता दें इस टोक्यों में भारतीय खिलाड़िय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया था। भारत ने कुल 19 पदक जीते, जिनमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 कांस्य पदक थे।
इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया और कहा कि उन पर देश को गर्व है। इस दौरान पीएम ने कहा, आज आप सभी अपनी कड़ी मेहनत के कारण जाने जाते हैं।
आप सभी लोगों को प्रेरित कर सकते हैं, बड़े बदलाव लाने में मदद कर सकते हैं। मैं हमेशा आप सभी के साथ हूं।