Saturday , 5 April 2025
A grab taken from footage by Japan's Himawari-8 satellite and released by the National Institute of Information and Communications (Japan) on January 15, 2022 shows the volcanic eruption that provoked a tsunami in Tonga. - The eruption was so intense it was heard as "loud thunder sounds" in Fiji more than 800 kilometres (500 miles) away. (Photo by Handout / NATIONAL INSTITUTE OF INFORMATION AND COMMUNICATIONS (JAPAN) / AFP) / RESTRICTED TO EDITORIAL USE - MANDATORY CREDIT "AFP PHOTO / NATIONAL INSTITUTE OF INFORMATION AND COMMUNICATIONS (JAPAN) " - NO MARKETING - NO ADVERTISING CAMPAIGNS - DISTRIBUTED AS A SERVICE TO CLIENTS

टोंगा में समुद्र के अंदर हुआ ज्वालामुखी विस्फोट, सूनामी की चेतावनी जारी

इंटरनेशनल डेस्क- पॉलिनेशियन में टोंगा आईलैंड पर समुद्र के भीतर ज्वालामुखी विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि, इसकी राख का गुबार 20 किमी. दूर से भी नजर आया। टोंगा में राख और पत्थरों के छोटे टुकड़ों की बारिश हुई। ज्वालामुखी विस्फोट के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। अमेरिका और जापान ने पैसिफिक कोस्‍टलाइंस पर मौजूद लोगों को तट से जितना हो सके, उतनी दूर जाने की सलाह दी है।

जापान ने चेतावनी दी है कि, तीऩ मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। अमेरिका ने तेज धाराओं और लहरों और तटीय बाढ़ की चेतावनी जारी की है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए विडियो में बड़ी लहरें तटीय क्षेत्रों में किनारों को पार करते दिख रही हैं।

टोंगा के राजा को ऊपरी इलाकों में ले जाया गया
टोंगा मौसम विज्ञान सेवाओं ने बताया कि, पूरे टोंगा के लिए सुनामी की चेतावनी लागू की गई है। निकटवर्ती फिजी और समोआ में भी प्राधिकारियों ने चेतावनी जारी की है। साथ ही लोगों को खतरनाक लहरों के मद्देनजर समुद्र तट के नजदीक जाने से बचने की हिदायत दी है। पुलिस और सैन्य बलों के एक काफिले ने टोंगा के राजा टुपो षष्टम को समुद्र तट के पास स्थित उनके महल से बाहर निकालकर सुरक्षित ऊपरी इलाकों में ले जाया गया है।

Read More Stories:

टोंगा एक पॉलिनेशियन देश है, जो दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित है। यह 169 द्वीपों का समूह है। जिनमें से 36 पर आबादी रहती है। इस देश की आबादी एक लाख से ज्यादा है और इस देश को किंगडम ऑफ टोंगा के नाम से जाना जाता है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *