Sunday , 10 November 2024

लखीमपुर हिंसा पर फिर भड़के टिकैत, कहा-केंद्रीय गृह राज्यमंत्री पर कार्रवाई न होने तक पीड़ितों को नहीं मिलेगा न्याय

नेशनल डेस्क: किसान नेता राकेश टिकैत की लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर एकबार फिर प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मानले की जांच पर असंतोष जताया है और कहा है कि, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई न होने तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिल सकता।

मामले की जांच से असंतुष्ट

टिकैत ने गुरुवार को टप्पल में एक निजी समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा लखीमपुर खीरी मामले की जांच को प्रभावित कर रहे हैं। जिस तरह से इस मामले की जांच हो रही है उससे हम पूरी तरह असंतुष्ट हैं। टिकैत ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) अपनी मांगों के समर्थन में 18 अक्टूबर को छह घंटे का रेल रोको प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा 26 अक्टूबर को लखनऊ में विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *