नेशनल डेस्क: मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश का अनुमान जताया है। इस कारण कई राज्यों में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। राजस्थान, जम्मू कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, गुजरात के पूर्वी भागों, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश होने की संभावना है।
बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
तो वहीं, दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई। घंटों तक हुई बारिश जहां से तापमान में गिरावट तो आयी तो जलजमाव की कई जगहों पर मुश्किलें भी बढ़ गई। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ देश के दूसरे हिस्सों में भी लगातार हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हिमाचल के धर्मशाला, शिमला, लाहौल-स्पीती, मंडी, कांगड़ा और कुल्लू में भी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।