Sunday , 24 November 2024

CDS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की त्रिसेवा जांच होगी, राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

 नेशनल डेस्क: रक्षा मंत्री ने सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि,  गहरे दुख और भारी मन के साथ मैं 8 दिसंबर 2021 की दोपहर में सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुर्भाग्यपूर्ण खबर देने के लिए खड़ा हुआ हूं जिसमें भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सवार थे।

राजनाथ सिंह ने लोकसभा में दिया बयान

तमिलनाडु के कुन्नूर में एक सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मौत के मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि, वायु सेना के एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर ने कल सुबह 11:48 बजे सुलूर एयर बेस से उड़ान भरी और दोपहर 12:15 बजे तक वेलिंगटन में उतरने की उम्मीद थी। सुलूर एयर बेस पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल का हेलीकॉप्टर से दोपहर करीब 12:08 बजे संपर्क टूट गया।

उन्होंने जानकारी दी कि, इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने कुन्नूर के पास जंगल में आग देखी और उस स्थान पर पहुंचे जहां उन्होंने आग की लपटों में घिरे सैन्य हेलीकॉप्टर के मलबे को देखा। आसपास के स्थानीय प्रशासन से बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटनास्थल से बचे लोगों को निकालने का प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *