Sunday , 24 November 2024

पुत्र प्राप्ति के लिए अंधविश्वास का सहारा लेना महिला को पड़ा भारी, हो गया कुछ ऐसा

पंजाब डेस्क- पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने सोमवार को बीजा गांव में कथित जबरन वसूली और चोरी के आरोप में एक ‘जादूगर’ सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । तीनों आरोपियों की पहचान बीजा गांव निवासी करमजीत कौर उसकी दोस्त हरप्रीत कौर और राजा के रूप में हुई है । तीनों ने नवजात बच्चे को जान से मारने की धमकी दी थी कि, अगर उसके माता-पिता ने उन्हें दो सोने की अंगूठी देने से इनकार कर दिया ।


पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में, परविंदर कौर ने कहा कि जब वह गर्भवती थी तो उसकी मौसी करमजीत उसे जादूगर राजा के पास ले गई थी । एक रिपोर्ट के अनुसार, जादूगर ने परविंदर से कहा था कि वह अपने जादू से यह सुनिश्चित करने का उपाय लगाएगा कि उसे बेटा ही पैदा हो । इसके बदले उसने महिला से दो सोने की अंगूठियां बदले में मांगी ।

आरोपी के खिलाफ धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज

बतादें,पहली मुलाकात में परविंदर ने राजा को पहले ही एक सोने की अंगूठी दे दी थी लेकिन जब उसने एक लड़के को जन्म दिया, तो आरोपी ने दो और सोने की अंगूठियां मांगीं । आरोपी ने कहा कि उसने अगर उनकी मांग नहीं मानी तो वह उसके बेटे को जान से मार देगा । परविंदर ने आरोप लगाया कि आरोपी ने बाद में उसके पास से सोने की दो अंगूठियां, एक सोने का कंगन और सोने की बालियां चुरा लीं ।

Read More Stories:

वहीं अब  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 454, 380, 508 के तहत मामला दर्ज किया है और भारतीय दंड संहिता के 384 और ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीजके तहत मामला दर्ज किया गया । सब-इंस्पेक्टर ने कहा कि, आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *