नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस के मामले कम नहीं हो रहे हैं। मामलों में उतार-चढाव लगातार जारी है। तो वहीं, वैज्ञानिक समय-समय पर चेतावनी देते रहे हैं कि, अक्टूबर के महीने में कोरोना वायरस की तीसरी पीक पर हो सकती है। देश का केरल राज्य वर्तमान में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित है। राज्य में प्रतिदिन 30 हजार के करीब केस दर्ज किए जा रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 43000 से ज्यादा 1 दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 338 लोगों की मौत हुई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 43,263 नए मामले आए हैं और 338 लोगों की मौत हुई है। इनमें केरल के 30,196 मामले और 181 मौतें शामिल हैं। साथ ही आपको बता दें कि एक दिन में 40,567 लोगों ने कोरोना वायरस से जंग जीती है।