Sunday , 24 November 2024

कुएं में दबे किसान लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग! फेल होती दिख रही NDRF की टीम!

हिसार\ हरियाणा:- हिसार के स्याडवा गांव में कुएं में दबे किसानो क बाहर नही निकाला जा सका। एनडीआरएफ व सेना की टीम कोशिशों में लगी रही। लेकिन सफलता नही मिल सकी। कुए मे दोबारा मिट्टी गिरने से एक बार मिट्टी गिराने से काम रोक दिया गया।

सेना व एनडीआफ की टीम मौके पर मौजूद

सेना व एनडीआफ की टीम दूसरे दिन भी देर शाम तक लगी परंतु दबे हुए किसान को अभी भी बाहर नही निकाला जा सका है। एसडीएम यशवीर नैन के कहा कि सेना व एनडीआर की टीम लगातार प्रयास करती रही, लगभग 40 फीट गढ्डा खोदा गया परंतु मिट्टी दोबारा गिर रही है। जिसके कारण दिक्कतें आ रही है, ऐसे में काम को रोक दिया गया है।

नई रणनीति के तहत काम पर लगी

एनडीआरआफ व सेनी की टीम नई रणनीति के तहत काम पर लगी हुई है। वहीं रात को कुएं के पास बिजली के पोल लगाए है ताकि बिजली से लाइट मिल सके पंरतु अभी नई रणनीति के तहत काम होगा इसके लिए काम रोक दिया गया है।

ग्रामीणों का मिल रहा पूरा सहयोग

कुंए में दबे किसानों को बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिल रहा है। कुए की 30 फीट तक दिवार को तोडा गया, फिर इसके बाद खुदाई की गई। एनडीआरएफ और सेना के जवान देर शाम तक लगे रहे। टीम के लोग 30 फीट के बाद 10 फीट और खोदा गया। टीम कुए के अंदर पहुंची परंतु फिर से कुए की मिटटी की खिसक गई है, अंदर से घुसे एनडीआरएफ के जवान को बाहर निकला।

किसान नेता दिलबाग हुड्डा ने बताया कि जगदीश नाम के किसान को निकाला तो गया लेकिन मृतक का संस्कार किया गया है। जयपाल को अभी तक निकाल नहीं जा सका है। उन्होंने बताया खुदाई के दौरान बीडी का कवर मिला कुछ तार मिली है। उन्होंने चार फीट खोदने के बाद चारो तफर मिट्टी गिर गई इसके बाद एनडीआफ टीम के जवान को बाहर निकाला गया है।

अपना अगला काम करेगी एनडीआफ की टीम

उन्होंने कहा कि वीडियो में गिली मिट्टी कटाव दिखाई दे रहा है जिसके कारण किसी कोई दिकक्त हो। उन्होंने बताया अब एनडीआफ की टीम अपना अगला काम करेगी। हिसार के एसडीएम यशवीर नैन ने बताय कि दो दिनो से टीम लगाई है टीम ने एक किसान को बाहर निकाल लिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *