नेशनल डेस्क: आतंकी अपनी बुज्दिल हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उनके हर मंसूबोंं पर भारतीय सुरक्षाबल पानी फेर रहे हैं, जिससे आतंकी बौखला गए हैं। पुलवामा चौक पर सुरक्षा बलों के एक वाहन की ओर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका, लेकिन ग्रेनेड सड़क किनारे फट गया। जिस समय ग्रेनेड फैंका गया उस दौरान जवान पुलवामा के मुख्य चौक में गश्त लगा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जबकि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश के लिए सर्च आप्रेशन चलाया हुआ है।कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकियों के ग्रेनेड हमले बढ़ गए हैं।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया
ग्रेनेड निशाने पर न फटकर सुरक्षाबलों से कुछ दूरी पर जाकर फटा, जिसकी चपेट में आने से दो स्थानीय तथा एक प्रवासी नागरिक घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकी बौखलाए हुए हैं और वे ओवर ग्राउंड वर्करों का सहारा लेकर ऐसे हमले करवा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि ग्रेनेड हमले के तुरंत बाद हमलावर घटना स्थल से फरार हो गए।
Read More Stories