Friday , 20 September 2024

दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहा आतंकी गिरफ्तार, 15 साल से Delhi को बनाया था अपना ठिकाना

नेशनल डेस्क: दिल्ली को दहलाने के नापाक इरादे एकबार फिर चकनाचूर हो गए हैं। दरअसल,  दिल्ली के लक्ष्मी नगर से मंगलवार को एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। इसकी गिरफ्तारी से कई बड़े खुलासे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, ये आतंकी पिछले 15 साल से दिल्ली में रह रहा था और लगातार अपने पाकिस्तानी आकाओं संपर्क में था। आतंकी अशरफ उर्फ नूरी पाकिस्तान आकाओं को यहां से जानकारी भेज रहा था। पाकिस्तानी आतंकी के बारे में पांच बड़ी बातें-

  • दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आतंकी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इसके पास से हथियार तथा गोला बारूद बरामद किए गए हैं। पाकिस्तान के इस आतंकी के पास से एके-47 राइफल के साथ एक अतिरिक्त मैगजीन, 60 राउंड, एक हथगोला, 50 राउंड और 2 अत्याधुनिक पिस्टल बरामद हुई हैं। कहा जा रहा है कि आतंकी को रात साढ़े 9 बजे गिरफ्तार किया गया था।
  • पुलिस के अनुसार, अशरफ को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।
  • अब तक की पुलिस पूछताछ में यह पता चला है कि नूरी उर्फ अशरफ नाम का यह आतंकी दिल्ली में पाकिस्तानी आतंकी स्लीपर सेल का हेड भी बताया जा रहा है। स्पीपर सेल के हेड का मतलब है कि जो भी पाकिस्तान समर्थिक आतंकी जब भी दिल्ली के आसपास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में होते थे तो वे नूरी को संपर्क करते थे।

  • पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले मोहम्मद अशरफ उर्फ अली ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये भारतीय पहचान पत्र हासिल किया। वह भारतीय नागरिक के तौर पर रह रहा था। उसके पास से एके-47 रायफल, अन्य हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *