Sunday , 6 April 2025

Big Breaking: बारामुला में आतंकी हमला: आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड, दो जवान और एक नागरिक घायल

 नेशनल डेस्क:  उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आतंकवादियों ने CRPF जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस घटना में सीआरपीएफ के चार जवान और एक आम नागरिक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

संदिग्‍ध क्षेत्र में ही कहीं छिपे हुए हैं

मिली जानकारी के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद संदिग्‍ध क्षेत्र में ही कहीं छिपे हुए हैं। उन्‍हें पकड़ने के लिए पूरे इलाके को घेरकर तलाशी की जा रही है। बता दें, अभी दो दिन पहले भी बारामूला जिले में ही संदिग्ध आतंकवादियों ने एक पुलिस दल पर ग्रेनेड फेंका, लेकिन उसमें कोई नुकसान नहीं हुआ।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *