नेशनल डेस्क: सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया अब टाटा संस की हो गई है। ये कंपनी कर्ज में डूब चुकी थी। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंत्रियों की समिति में इस बात का फैसला हो गया है। एयर इंडिया के निजीकरण के लिए प्रस्ताव अमित शाह के नेतृत्व वाले मंत्रियों के समूह के सामने रखा गया था। बता दें, मंत्रियों की समिति ने एयर इंडिया के लिए विजेता बोली को मंजूरी दी। टाटा संस ने एय़र इंडिया के लिए 18,000 करोड़ रुपये की विजेता बोली लगाई थी।
जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा ने की थी एयरलाइन की स्थापना
गौरतलब है कि, इस एयरलाइन की स्थापना जहांगीर रतनजी दादाभाई (जेआरडी) टाटा ने ही 1932 में थी। उस समय इस विमानन कंपनी को टाटा एयरलाइंस कहा जाता था ।जिसे बाद में सरकार ने खरीद लिया था। 1953 में भारत सरकार ने टाटा संस से एयर इंडिया का मालिकाना हक खरीदा था। टाटा संस ने एयर इंडिया को खरीदने के लिए लगाई जाने वाली बोली को जीत लिया, जिसके बाद एक बार फिर टाटा एयर इंडिया को संभालेगी।
Read More Stories