हरियाणा डेस्क: हरियाणा के गृह एवं शहरी निकाय मंत्री अनिल विज ने अचानक
एमसीजी(म्यूनिसपल कॉर्पोरेशन गुरुग्राम) ऑफिस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान काम में लापरवाही बरतने व ऑफिस से नदारद रहने के चलते कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। अनिल विज सुबह लगभग 10 औचक निरीक्षण के लिए एमसीजी आफिस पहुंच गए थे।
अनिल विज ने सभी वर्क स्टेशन पर जाकर फाइलों की मूवमेंट की
सबसे पहले एमसीजी कमिश्नर आईएएस ऑफिसर मुकेश आहूजा के ऑफिस पहुंचे, तो वो अभी नहीं आये थे और जैसे ही वो आये तो अनिल विज ने जवाबतलबी करते हुए कहा कि, आप खुद ही दफ्तर लेट आते है। वहीं अनिल विज ने सभी वर्क स्टेशन पर जाकर फाइलों की मूवमेंट की। जानकारी ली और जिनके पास जवाब नही था उनके खिलाफ एक्शन के आदेश जारी कर दिए।
Read More Stories
- खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई 2 साल की बच्ची, 11 दिन के बाद भी नहीं सका मासूम का पता
- VIDEO: भारी बारिश से आई विनाशकारी बाढ़, नाव की तरह तैरती नजर आई गाड़ियां
विज ने दो घण्टे से आफिस में खाली बैठे एकाउंट आफिसर को भी नहीं बख्शा
वहीं अनिल विज ने दो घण्टे से ऑफिस में खाली बैठे एकाउंट ऑफिसर को भी नहीं बख्शा और खाली बैठने के दण्डस्वरूप उनकी दो घण्टे की तनख्वाह काटने के आदेश जारी कर दिए। अनिल विज ने ड्यूटी से नदारद पाए जाने पर ओर एक अन्य अधिकारी को इसलिए सस्पेंड किया। उन्होंने पार्षदों के वार्ड में काम नही किया जिसका उन्होंने खुद ही पार्षद से फोन पर रिपोर्ट लेकर पता किया।
‘नगर निगम में अभी बड़ी कमियां है जिन्हें दुरुस्त किया जाएगा’
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि नगर निगम में अभी बड़ी कमियां है जिन्हें दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही 20 जुलाई को सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से लिखकर रिपोर्ट मांगी है कि उन्होंने क्या किया हाल ही भारी बारिश में हुए जलभराव व एक युवक की मौत की जांच कराने के भी आदेश जारी किए ।