यूपी डेस्क: लखीमपुर कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी हो चुकी है। तो वहीं जहां किसानों के चेहरे पर खुशी आ गई है और वे इसे न्याय की उम्मीद बता रहे हैं, तो वहीं लखीमपुर शहर के लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति खासी नाराजगी है। आशीष को कल जब अपना पक्ष रखने के लिए पुलिस लाइन बुलाया गया था और 12 घंटे लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार करने की घोषणा की गई थी, तब उनके समर्थक भड़क गए थे और जमकर नारेबाजी की थी।
पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क
रविवार सुबह से ही समर्थकों के विरोध प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सतर्क है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के आवास और कार्यालय के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साथ ही शहर की सुरक्षा के भी तमाम इंतजाम किए हैं। आशीष की गिरफ्तारी से उनके समर्थक काफी नाराज हैं।