नेशनल डेस्क: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की आज यानी की मंगलवार को अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की। इस बैठक में पार्टी के सभी शीर्ष पदाधिकारियों के अलावा विधानसभा चुनाव वाले राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी भी मजूद रहे।
सोनिया गांधी ने सभी को अनुशासन में और एकजुट रहने की हिदायत दी
बैठक में सोनिया गांधी ने सभी को अनुशासन में और एकजुट रहने की हिदायत दी है। इसके अलावा उन्होंने पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए नेताओं से पहल करने और अपने निजी महत्वाकांक्षाओं और स्वार्थ से ऊपर उठकर पार्टी हित में काम करने को कहा है। इसके अलावा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के खिलाफ मजबूती से खड़ा होने और लड़ने पर भी बल दिया है। उन्होंने इस बैठक में कहा कि इन चुनावों को जीतने के लिए हमें सत्ताधारी पार्टी के झूठ को सभी के सामने आगे बढ़कर लाना जरूरी होगा।
Read More Stories