महाराष्ट्र डेस्क- महाराष्ट्र के पालघर से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है जहां पर, रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 35 वर्षीय युवक ने पिता की हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, शख्स ने अपने पिता से पैसे मांगे थे जब उसके पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो गुस्से में आकर उसने उनकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक जानू माली (70) को हर महीने सरकारी स्कीम के तहत कुछ रुपये मिलते थे।
उन्होंने 900 रुपये अपने बैंक अकाउंट से किसी काम के लिए निकाले। जिसके बाद उनका बेटे रवींद्र माली उनसे वह पैसे मांगने लगा। लेकिन, जानू ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। आरोपी को अपने पिता की यह बात पसंद नहीं आई और उसने उनकी पिटाई कर डाली। पिटाई के कारण जानू को काफी गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें मोखड़ा अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए नासिक के अस्पताल में रेफर कर दिया।
Read More Stories:
गढ़ासे से काटी गर्दन
लेकिन, रवींद्र उन्हें नासिक ले जाने की बजाय घर ले आया। जिसके बाद उनकी अगले दिन मौत हो गई। घर वालों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी रवींद्र को गिरफ्तार करके उसके ऊपर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी बेटे ने बताया की 31 दिसंबर की रात जब सभी लोग सो गए तब उसने पुआल काटने वाले गढ़ासे से अपने पिता की गर्दन काट कर उनकी हत्या कर दी और फिर चुपचाप आकर सो गया।